श्रीगंगानगर। अंडर-19 टीम के कप्तान श्रीगंगानगर के युवा क्रिकेटर सूरज आहूजा व टीम सदस्य मानव सुधार का खेल प्रेमियों द्वारा सम्मान किया गया। बिहाणी शिक्षा न्यास व जिला क्रिकेट संघ की ओर से एसडी बिहाणी खेल मैदान पर आयोजित सम्मान समारोह से पहले शुक्रवार सुबह स्वागत रैली भी निकाली गई। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार गौड़ थे। जयदीप बिहाणी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में आईपीएस गिरीश
चावला, मेदांता ग्रुप के चेयरमैन विकास सिहाग, जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनोद सहारण, सूरज व मानव के कोच धीरज शर्मा, अजय कुमार आहूजा, जगदीश सुधार विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे।
कार्यक्रम के दौरान दोनों युवा खिलाड़ियों का शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर जयदीप बिहाणी ने दोनों खिलाड़ियों के
लिए आगे की कोचिंग की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि सूरज व मानव के अलावा भी एसके बिहाणी एकेडमी का कोई खिलाड़ी यदि उच्च श्रेणी की कोचिंग के लिए शहर से बाहर जाना चाहेगा, तो उसके लिए भी बिहाणी शिक्षा न्यास की ओर से व्यवस्था की जायेगी।
स्वागत समारोह व रैली में पृथ्वी नेहरा, धीरज शर्मा, शिशपाल राठौड़, जितेन्द्र कूकणा व किशन मिश्रा सहित संघ के सभी पदाधिकारी, खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment