जिला क्रिकेट संघ, श्रीगंगानगर की चयन समिति द्वारा 33 खिलाड़ियों का चयन कर 1-1 खिलाड़ियों की तीन टीमें – तीर्थ एकादश, लक्ष्मी एकादश एवं बिहाणी एकादश बनाई गई, जिनमें आपस में अभ्यास मैच खेले जायेंगें । अभ्यास मैचों के प्रदर्शन के आधार पर 16 सदयीय टीम का चयन किया जायेगा | चयन ट्रॉयल के दौरान जिला क्रिकेट संघ, श्रीगंगानगर के चयन ट्रॉयल संयोजक शीशपाल सिंह, तकनीकी सलाहकार चयन समिति सदस्य पृथ्वी नेहरा, किशन मिश्रा, प्रेम सरपाल, धीरज शर्मा, जोबनप्रीत सिंह, सुशील पूनियां उपस्थित रहे ।
तीर्थ एकादश मनीष, अमन, आदित्य सिंगाठिया, हर्षप्रीत बुट्टर, योगेश, चन्दन, दक्ष वाट्स, नवनूर सिंह, विशाल, शिवम सौखल, जय मवानी ।
लक्ष्मी एकादश – अक्षत वर्मा, रचिव भाई, रवि कुमार, गुरसिमरन सिंह, रूपेन्द्र सिंह, अखिलेश दास, निशान्त, क्रिश धमीजा, कमलदीप सिंह, रविन्द्र सिंह, जगदम्बिका पाल ।
बिहाणी एकादश – हरप्रीत सिंह, सन्दीप वर्मा, करण मिरोक, आदित्य भांभू, अमन माजिकद, एकम पाहवा, भूपेश, रोहण, करण चौधरी, सौरभ बिश्नोई, लक्ष्य रांका ।