श्रीगंगानगर। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन ज्ञान ज्योति व ब्लैक डैथ क्लब मध्य खेले गये मैच में ज्ञान ज्योति ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। ब्लैक डैथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। मिलन ने 35 रनों का
योगदान दिया, इसके अलावा विशेष रन बनाए। इसके अलावा कंवरप्रीत मक्कड़ ने 30 रन बनाए ।
ज्ञान ज्योति की तरफ से धर्मवीर व उत्कर्ष ने 3-3 विकेट धीरज स्वामी ने दो विकेट लिए । एक खिलाड़ी रन आऊट हुआ। ज्ञान ज्योति ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों का लक्ष्य 17.2 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। विश्वजीत ने 23 रनों का सहयोग किया, हर्षप्रीत ने नाबाद 36 जिला क्रिकेट संघ श्रागगानगर
ने 22 नाबाद के सहयोग दिया। ब्लैक डैथ क्लब विशेष ने दो विकेट लिये। मैच ज्ञान ज्योति ने आठ विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार धर्मवीर को दिया गया। पुरस्कार विकरण समारोह के मुख्यातिथि मैंदाता ग्रूप के एमडी विकास सिहाग व पृथी नेहरा उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment