श्रीगंगानगर। जिला क्रिकेट संघ श्रीगंगानगर के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय अंडर 16 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच एमएस क्लब व सोनेट क्लब के मध्य खेला गया जिसमें सानेट क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 129 रन 6 विकेट खोकर बनाए । जिसमें अरमान 55, केशव
गोदारा 22, मानव शिव कुमार ने 13-13 रनों का योगदान दिया। एमएस क्लब की ओर से गेंदबाजी में हिमांशु शर्मा, करण चौधरी, सुमित गोदारा ने एक-एक विकेट लिया। तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। एमएस क्लब न दूसरी पारी में राहुल गर्ग ने 25 रन, सलाउदीन ने 79 रन के योगदान से मैच 11.1 ओवर 130 रन, दो विकेट पर बनाकर 8 विकेट से जीत लिया। करण द्वारा 2 विकेट लिये गये ।
प्रतियोगिता के आज फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कुलदीप चारण, पुलिस निरीक्षक अपराध शाखा श्रीगंगानगर व भूप सिंह उपाध्यक्ष शेखावत संघ, अमर सिंह मूड, मानव सुथार, भारतीय अंडर 19 वर्ष टीम सदस्य सुमित गर्ग, रामकुमार भाम्भू, संदीप जाखड़ सहित अनेक गणमान्य
लोग मौजूद थे।
Related Posts
Add A Comment