
राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में 23 जुलाई से झुंझुनू में आयोजित होने जा रही राज्यस्तरीय अंडर 19क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए श्रीगंगानगर जिले की टीम बनाने हेतु एक दिवसीय चयन ट्रायल 14 जुलाई 2024 रविवार सुबह 8 बजे रिद्धि सिद्धि क्रिकेट एकेडमी श्रीगंगानगर रिद्धि सिद्धि || हनुमानगढ़-जयपुर बाईपास पर रखी गयी है।
जिला क्रिकेट संघ श्रीगंगानगर के सचिव विनोद सहारण ने बताया इस चयन ट्रायल में 1 सितम्बर 2005 के बाद जन्म वाले ही खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं इच्छुक खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाण (डिजिटल) मूल निवास प्रमाण पात्र, माता-पिता का आधार व खिलाड़ी का आधार हिस्ट्री आदि सभी मूल दस्तावेज सादा व सभी दस्तावेजों के दो सेट फोटो प्रति स्वंय प्रमाणित साथ लेकर आएंगे।
खिलाड़ी क्रिकेट की सफ़ेद पोशाक में आना अनिवार्य है व खेल सामग्री साथ लाना अनिवार्य है इस चयन के चयनित व जिलास्तरीय प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार का चयन किया जायेगा उसके उपरान्त दो टीम बनाकर मैच करवाकर 16 सदस्य टीम की घोषणा की जाएगी इस चयन ट्रायल के संयोजक श्री शीशपाल सिंह राठोड़, तकनिकी सलाहकार हौंडा व चयन समिति के पृथ्वी नेहरा अध्यक्ष, किशन मिश्रा सदस्य प्रेम सरपाल सदस्य होंगे इनके द्वारा चयन टीम का चयन किया जायेगा मुख्य कोच धीरज शर्मा लेवल । बी. सी. सी. आई. होंगे व मेनेजर जोबनप्रीत सिंह होंगे |
राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 19 वर्षीय श्रीगंगानगर में आयोजित होने जा रही है इसमें बीकानेर,
नागोर, चुरू, झुंझुनू की टीमें यहाँ पर खेलेंगी | दिनांक 23, 24, 25 जुलाई 2024 जो राज्य स्तरीय एक दिवसीय मैच 50-50 ओवर के होंगे |