जिला क्रिकेट संघ श्रीगंगानगर द्वारा आयोजित अण्डर 19 वर्षीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये आज बिहाणी क्रिकेट एकडेमी में आयोजित की जिसमे 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया इनके सभी काग़ज़ात की जाँच कर फिर दो टीमें बनाकर आपस में वनडे मैच करवायें जायेगे उसके प्रदर्शन के आधार पर। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये टीम का चयन किया जायेगा आज इस चयन ट्रायल मे पिरथी नेहरा शिशपाल सिंह राठौड़ प्रेम सरपाल धीरज शर्मा जोबन प्रीत विकास झौरड आदि जिला क्रिकेट संघ गंगानगर के पदाधिकारियों की देखरेख में सम्पन्न चयन ट्रायल सम्पन्न किया गया और जिला क्रिकेट संघ गंगानगर की तरफ़ से अन्तिम चयनित टीम को कलर व सफ़ेद पौशाक नि शुल्क दी जायेगी आगामी बुधावर से मैच शुरु कर दिये जायेगे ताकि टीम बेहतर प्रदर्शन राज्य में कर सके