श्रीगंगानगर। जिला क्रिकेट संघ गंगानगर के तत्वावधान में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता अण्डर 16 आज शाम से शुरू हो रही है । यह प्रतियोगिता रंगीन पोशाक में चार-चार टीम के चार पूल लीग आधार पर खेली जायेगी। जिला क्रिकेट संघ सचिव विनोद सहारण ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले का मूल निवासी खिलाडी ही भाग ले सकते है। प्रतियोगिता का उद्घाटन आज सायं 5.30 बजे बिहाणी शिक्षा न्यास के
खेल मैदान पर होगा। प्रतियोगिता मे मैन आफ दॉ सीरीज किट बैग, बल्लेबाज़ को इंग्लिश विलो बैट, गेंदबाज को स्पोर्ट जूते, विकेटकीपर को कीपिंग गलोवज क्षेत्र रक्षक को खेल पोशाक, मैन आफ दा मैच में कैरी बैग व विजेता-उपविजेता को पुरस्कार दिये जायेंगे। सभी मैच सफेद बॉल से खेले जाएंगे। प्रत्येक दिन दो मैच होंगे। पहला मैच सुबह 6 से
9.30 बजे तथा दूसरा मैच सायं 3.30 से 6.30 बजे के बीच खेला जाएगा।
Cricket competition in colorful attire will start from today
Related Posts
Add A Comment