श्रीगंगानगर. राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली अंडर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघ टीम घोषित कर दी गई है। प्रतियोगिता के सभी मैच बिहाणी खेल मैदान और टांटिया स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे।
टीम में ये खिलाड़ी
शामिल : गुरसिमरन सिंह (कप्तान), आदित्य भांभू (उपकप्तान), रचित चौधरी, मनीष
,
कुमार, मनन सिंह, ओशनिक ग्रोवर, हार्दिक कुक्कड़, शिवम सोखल, करण चौधरी, चंदन, भूपेश, दक्ष वाट्स, जगदंबिका पाल, अखिलेश, एकम पाहवा, हर्षप्रीत बुहार । निशान सिंह (कोच) बीसीसीआई लेवल 2 जोबनप्रीत सिंह (टीम मैनेजर)
Under-19 team of District Cricket Association Sriganganagar announced
Related Posts
Add A Comment