श्रीगंगानगर. जिला क्रिकेट संघ श्रीगंगानगर के तत्वावधान में आयोजित हुए चयन ट्रायल से राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अंडर 23 वर्ष टीम के लिए तीन टीमें बनाई गई। इनके आपस में 50-50 ओवर के लीग मैच खेले जाएंगे। इन खिलाडियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन कर अन्तिम सोलह सदस्य टीम बनाई जाएगी।
ये टीमें पहले सात दिवसीय फिटनेस परीक्षण शिविर में भाग लेगी उसके बाद लीग मैच शुरू की जाएगी। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ श्रीगंगानगर के सचिव विनोद सहारण ने दी। तीनों टीम के बीसीसीआई लेवल वन और टू लेवल के कोच होंगे। अम्पायर
राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
भी आरसीए पैनल के होंगे। टीम इस प्रकार है
टीम ए – सुमित गोदारा (कप्तान), आदित्य भांभू, कपिल नाथ, अमन, अक्षत वर्मा, धर्मेश, महेंद्रा, जसकरण सिंह, अरमान सिंह, ओम प्रकाश, एकम पाहवा, दिग्विजय सहारण व इकनूर सिंह |
टीम बी- राहुल गर्ग (कप्तान), ओशनिक ग्रोवर,
गुरसिमरन सिंह, यशवर्धन सिंह, कुलदीप बिश्नोई, हिमांशु शर्मा, राहुल सहारण, पुनीत शर्मा, करण चौधरी, मनीष कुमार व चंदन मुरली बिश्नोई |
टीम सी – सलाऊदीन (कप्तान), शोभित मिश्रा, दिग्विजय, लवप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, आकाश, मनीष आचार्य, दिशांत, शिवम सोखल, अखिलेश दारा, दक्ष वाट्स व मनन सिंह ।